गुरुवार, 1 सितंबर 2011

गणेश चतुर्थी

देश-विदेशों में बसे सभी गणेश भक्तों को मेरे और मेरे साथियों की ओर से बहुत-बहुत शुभाकामनाएँ। बुद्धि के देवता गजानन से मैं यही प्रर्थना करता हूँ कि हे प्रभू! आप पथ-भ्रष्ट विश्व को सद्मार्ग दिखाओ। आज पूरा विश्व आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक और आतंकवादी समस्याओं से ग्रस्त है। देव-भूमि भारत भी आज इससे मुक्त नहीं है। अतः हे विघ्न्हर्ता, मंगलकर्ता, भक्त-वत्सल, सिद्धि-विनायक भगवान श्री गणेश! आप हीं अपनी कृपा-वृष्टी(वर्षा) से मानव-जाति में सत्य, अहिंसा, दया, करुणा और प्रेम की गंगा को सुखने से बचा सकते हो। हे प्रभू! आपकी असीम कृपा की ज़रुरत है इसलिए कभी रुष्ट न होना।
जै श्री गणेश!
                                                             

ईद की हार्दिक शुभकामनाएँ

विश्व के कोने-कोने में बसे सम्पुर्ण मुसलमान भाईयों और बहनों को मेरे और मेरे साथियों की ओर से ईद की ढेर सारी शुभकामनाएँ। मैं यही कामना करता हूँ कि रमज़ान का महिना और ईद का महान पर्व जिसप्रकार पवित्रता और ख़ुशियों से लोगों को परिपूर्ण कर देता है, उसीप्रकार यह पर्व लोगों के जीवन में प्रेम, सद्भाव, शाँति, सफलता, समृद्धि एवं विश्वास और दया का भाव उत्पन्न करें। मैं ऊपर वाले से यही प्रार्थना करता हूँ  कि हे, पर्वरदिगार! सबको सद्बुद्धि दे और अपने संतानों पर सदा अपनी कृपा बनाए रखना।

ईद मुबारक!